खेत में जानवर घुसने का विरोध करने पर दबंगो ने महिलाओं की पिटाई , एसएसपी दफ्तर में मामले की शिकायत

SHARE:

बरेली ।भुता थाना क्षेत्र में महिलाओं को दबंगो से खेत में जानवर घुसने का विरोध करना महंगा पड़ गया। आक्रोशित दबंगो ने महिलाओं के साथ हाथपाई करने के साथ डंडों से मारपीट कर दी। पीड़ित  पक्ष ने मामले की शिकायत एसएसपी दफ़्तर में कर आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।पीड़िता गायत्री देवी ने एसएसपी दफ्तर में की  शिकायत में कहा कि 5 अगस्त को  वह पूरन देवी पत्नी प्रदीप के साथ अपने खेत पर खड़ी फसल की रखवाली के लिए जा रही थी।।जैसी ही वह पूरनदेवी के साथ खेत पर पहुंची तो गांव के हेमराज ,प्रेमपाल ,रामेश्वर,भाईलाल,निवासी सिमरा बहोर नगला के जानवर उसके खेत मे घुसे थे ।
जब उसने और गायत्री ने उसका विरोध किया तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट देख मौके पर दोनों पक्ष के लोग पहुंच गए। बाद में गांव के कुछ सभ्य लोगों को दोनों को मौके से हटा दिया। जब वह मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़िता ने बताया कि उसके पास आरोपियों के द्वारा मारपीट की वीडियो भी है। अधिवक्ता एवं भीम आर्मी के नेता विकास बाबू ने बताया  कि पीड़ित पक्ष ने घटना के संबंध में एसएसपी दफ्तर में शिकायत की है। पीड़ित का यह भी कहना है कि घटना वाले दिन पीड़ित पक्ष अपनी शिकायत लेकर भुता थाने गया था लेकिन पुलिस ने घटना के संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया था।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!