मंत्री बेबी रानी मौर्य  ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, बांटी पोषण किट

SHARE:

बरेली। मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में आज बरेली मण्डल के समस्त जनपदों के विभागीय अधिकारियों के साथ विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई।

Advertisement

 

 

सर्वप्रथम समीक्षा बैठक में  मंत्री  बेबी रानी मौर्य द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी और समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक जनमानस तक पहुंचाकर लाभ दिलाया जाये, किसी भी योजनाओं में कोई लम्बित आवेदन/प्रकरण न रहें। इसके अतिरिक्त बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह बच्चों का समय से टीकाकरण करायें एवं पोषण वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये साथ ही अधिक से अधिक बच्चों को आंगनबाड़ी में इनरोल कराया जाये।

मंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में 07 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु पोषण किट (खाद्य सामग्री) का वितरण किया गया एवं 05 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।

 

 

बैठक में उपनिदेशक महिला कल्याण बरेली मण्डल महेश कुमार कण्डवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली मोनिका राणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी बदायूं अभय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शाहजहांपुर गौरव मिश्रा, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी पीलीभीत चन्द्रमोहन बिश्नोई, जिला कार्यक्रम अधिकारी बरेली मनोज कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी पीलीभीत युगल किशोर सांगुली, जिला कार्यक्रम अधिकारी बदायूं प्रमोद, जिला कार्यक्रम अधिकारी शाहजहांपुर अरविन्द सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!