फतेहगंज पश्चिमी।। विकास खण्ड सभागार फतेहगंज पश्चिमी में उत्तर प्रदेश नीति आयोग द्वारा संचालित कार्यक्रम सम्पूर्णता अभियान उत्सव का आयोजन किया गया।क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा एवं नीति आयोग डाइरेक्टर मनीष कुमार विमल (कौशल विकास) द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं जिला स्तर के अधिकारिओं द्वारा सम्बोधन किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभाग द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी लगाई गयी। डा0 संचित शर्मा एडीओ एग्रीकल्चर द्वारा अपने अपने विभागों की कार्ययोजना बताई गयी।गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। कार्यक्रम एवं कृषि विभाग की प्रदर्शनी, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी कैपेन एवं ग्रुप फोटो मे प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी विकाश खंड के कर्मचारी मौजूद रहे।
