मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन ने असदुद्दीन ओवैसी को दी नसीहत 

SHARE:

बरेली:-ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एम आई एम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा x  पर किये गए पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैसी सहाब मुसलमानों को भड़काने और डराने वाली बातें कर रहे हैं, हाल में दो तीन इमामों के क़त्ल पर संघ परिवार या सरकार को कठघरे में खड़ा करना ग़लत है, जब तक क़ायदे से विवेचना न हो जाए उस वक्त तक किसी संगठन या सरकार को मौरिदे इल्जाम (मुजरिम) नहीं ठहराया जा सकता। तीसरी  बार नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं ये बात अपने आप में बहुत अहमियत रखती है। मुसलमानों ने लोकसभा में जो फैसला किया वह बहुत अच्छा फैसला था। भारत में रहने वाले लोग अमन व शांति के साथ रह रहे हैं, इनको भड़काना य उक्साना अच्छी बात नहीं।

Advertisement
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!