दैनिक राशिफल ।। 10 जून वर्ष 2024
ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला,
मेष, आज का दिन आपके लिए वाद विवादों से दूर रहना ही उत्तम रहेगा अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें
वृष, आज का दिन आपके लिए नई ऊर्जा से भरपूर रहेगा और व्यापार के लिए उत्तम लाभ देने वाला रहेगा।
मिथुन, आज के दिन शिक्षा क्षेत्र में वृद्धि होने वाली है व्यापार में अच्छा धन लाभ होने वाला है।
कर्क, आज के दिन आपके जीवन में अनायास ही कुछ उलझने पैदा होगी जिसके कारण आप अधिक चिंतित रहेंगे।
सिंह, आज के दिन आपके व्यापार में लाभ होने वाला है कोई नया कार्य आप शुरू कर सकते हैं।
कन्या, आज के दिन आप जो भी कार्य करें दिमाग से सोच कर करें भावनाओं में आकर के ना करें।

तुला, आज के दिन आपको आलस अधिक आएगा इसलिए आलस का त्याग जरूर करें वरना अधिक नुकसान हो सकता है व्यापार में ।
वृश्चिक, आज के दिन अपनी वाणी पर संयम जरूर रखें क्रोध अधिक आएगा क्रोध का त्याग करके अन्य कार्य को करें वरना काम बिगड़ सकता है।
धनु, आज के दिन आपके जीवन में कुछ नया होने वाला है शीघ्र उत्तम और अच्छी खबर सुनने को मिलेगी जिससे मन प्रसन्न होगा।
मकर, स्वास्थ्य संबंधित कुछ समस्या आ सकती है मन उदास रहेगी किसी काम में मन नहीं लगेगा आलस बहुत ज्यादा आएगा।
कुंभ, आज के दिन आपको आलस अधिक महसूस होगा अधिक मन अन्य कार्यों में नहीं लगेगा धन लाभ के योग बन रहे हैं।
मीन, आज के दिन किसी प्रभावित व्यक्ति से भेंट होगी लेकिन मन थोड़ा उदास रहेगा।
