देवरनियां। लडकी को बरामद करने के लिए गयी देवरनियां कोतवाली के एक दरोगा घायल हो गये। दो अन्य पुलिस कर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं।एक गांव से भागी एक लडकी को बरामद करने मुरादाबाद देवरनियां कोतवाली के दरोगा तेजपाल सिंह, अंकित कुमार और सिपाही सचिन और एक महिला सिपाही कार से मुरादाबाद गये थे। वापस आते समय कि कार के चालक को नींद आ जाने की वजह से मुरादाबाद के पास पाखबाडा मे पलट गयी इसमे दरोगा तेजपाल सिंह गम्भीर चोटे आई,जबकि दरोगा अंकित कुमार, सिपाही सचिन को मामूली चोटें आयी है। गम्भीर रुप से घायल दरोगा तेजप सिंह का एक निजी अस्पताल मे भर्ती हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 21