विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

SHARE:

बरेली। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” के अन्तर्गत जनपद में बढई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सुनार, टोकरी बुनकर राजमिस्त्री, हलवाई, मोची तथा धोबी ट्रेडों में 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु वेबसाइट msme. gov. in पर दिनांक 30 जून 2024 तक  ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा आवेदक पारम्परिक बढई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सुनार टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, हलवाई, मोची, तथा धोबी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। चयनोपरान्त लाभार्थी को 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण तथा टूलकिट प्रदान किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, 34 सिविल लाइंस बरेली से सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदक जनपद बरेली का निवासी होना अनिवार्य है आवेदन का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की अन्तिम तिथि 30जून 2024 तक है।

Advertisement
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!