विश्व पर्यावरण दिवस पर जन जागरूकता अभियान एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन 

SHARE:

बरेली।  रोहिलखंड विश्वविद्यालय परिसर इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस विचार गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पवन कुमार सिंह द्वारा किया गया ।मुख्य अतिथि डॉक्टर रामबाबू सिंह ,डॉक्टर अनूप रंजन मिश्रा ,डॉक्टर पंकज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।डॉ रामबाबू सिंह ने कहा कि हमें अपनी पुरातन संस्कृति के अनुसार वृक्षों  की पूजा करना अर्थात उनकी सुरक्षा ,देखभाल हमारा दायित्व होना चाहिए ।केवल कार्यक्रम मनाना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए ।हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखें ,स्वस्थ रखें ।
Advertisement
डॉ अनूप रंजन मिश्रा ने असमय होने वाले जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, ग्लेशियर पिघलने जैसी विकट समस्याओं का जिक्र किया ।और जल संरक्षण स्वच्छता आदि का ध्यान रखना हमारा व्यक्तिगत दायित्व है ऐसा उन्होंने पालन करने का आग्रह किया। डॉ पंकज शर्मा ने पर्यावरण रक्षा पर ध्यान देने के लिए संदेश दिया उन्होंने बताया कि घर -बाहर ,जल, पेड़ पौधे ,पक्षियों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है ।छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति हम कर सकते हैं ।अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह ने बताया कि प्रकृति(पर्यावरण) की रक्षा करना हमारा पुनीत कर्तव्य एवं धर्म है।
यदि पर्यावरण सुरक्षित होगा तो मानव जीवन स्वस्थ एवं खुशहाल होगा।हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में स्वयंसेवकों द्वारा पौधा रोपण किया गया।  पौधों की सिंचाई की गई तथा स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया ।लू  के प्रकोप से बचने के लिए तथा पक्षियों आदि को पानी प्रदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया ।कार्यक्रम में रजत गौतम, सत्यम शर्मा ,अभिषेक ,शशांक , कामिनी प्रतिमा आदि स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!