बिलपुर क्रासिंग दो दिन तक बंद, क्रॉसिंग की पटरियो का मरम्मत कार्य शुरू

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग पर दो दिन का मरम्मत कार्य प्रारंभ हो गया है। जिस कारण  जनता को क्रॉसिंग बंद होने के चलते  भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मरम्मत कार्य के बाद ही क्रॉसिंग को खोला जाएग।फतेहगंज पूर्वी की बिलपुर रेलवे स्टेशन की क्रासिंग संख्या 344 पर सोमवार सुबह करीब दस बजे फाटक की सड़क की रेल पटरियों के मेंटेनेंस का कार्य प्रारंभ हो गया।रोजा से पहुंची रेलवे विभाग की टीम ने मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया।

Advertisement

 

 

 

 

 

रोजा सेक्शन के इंजीनियर ने बताया कि बिलपुर क्रासिंग पर दो दिन चकरेल व ओवरहालिंग का कार्य किया जाएगा।जिस कारण रेलवे के सीनियर अधिकारियों द्वारा कार्य करने की दो दिन की अनुमति प्रदान की गई है।सोमवार को रेलवे टीम ने डाउन लाइन दिशा की पटरियों के बीच बिछी रबड़राइज को हटाकर कर मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया है।वहीं अचानक से रेलवे विभाग द्वारा क्रासिंग को बंद रखने के फैसले से सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य पब्लिक को महंगा पड़ गया है ।रेलवे विभाग ने फाटक को बंद करने के लिए कोई भी अग्रिम सूचना जारी न कर सीधे कार्य को शुरू कर दिया।जिससे दातागंज मार्ग, जैतीपुर मार्ग तथा गढ़िया रंगीन मार्ग को जाने बाले बाहनों को बहगुल नदी के रेलवे लाइन पुल के नीचे से तथा निवड़िया रेलवे फाटक से निकाला जा रहा है।रेलवे सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को भी मरम्मत कार्य किया जाएगा।मंगलवार को मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद देर शाम तक रेलवे फाटक को खोल दिया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!