शीशगढ़।ईट भट्ठे पर खेल रही मजदूर की ढाई वर्षीय बेटी को भट्ठे पर ही काम करने वाले ट्रेक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने के बाद मासूम बच्ची की ट्रेक्टर के पहिए के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गईं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पी एम को बरेली भेजकर मृतका के पिता की तहरीर पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।गाँव जगत निवासी ओमपाल कस्बे के बिलासपुर बस अड्डे के पास एक ईट भट्ठे पर परिवार के साथ ईट पथाई का काम करते हैं।
मजदूर ओमपाल ने बताया कि बुधवार शाम 6 बजे वह ईंट भट्ठे पर ईंट पाथ रहे थे।उनकी ढाई वर्षीय बेटी योग्यता फड़ो में खेल रही थी।तभी भट्ठे पर ट्रेक्टर ट्राली से मिट्टी ढोने का काम करने वाला अन्नू उर्फ उमेश पुत्र कल्लू निवासी जगत तेज गति से ट्रेक्टर लेकर आया और बेटी को जोरदार टककर मार दी।ट्रेक्टर के पिछले पहिए से दबकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गईं।ट्रेक्टर चालक मौके से भाग गया।पुलिस ने ट्रेक्टर चालक अन्नू उर्फ उमेश के खिलाफ लापरवाही से ट्रेक्टर चलाकर मासूम की हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 16