शीशगढ़ में पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण 57.76 प्रतिशत हुआ मतदान

SHARE:

शीशगढ़।लोक सभा के तीसरे चरण का बरेली के शीशगढ़ में हुआ चुनाव पुलिस अभिरक्षा में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। शांतिपूर्ण हुए चुनाव में शीशगढ़ में कुल 17379 वोटों में कुल 10033 वोट पड़कर कुल 57.76% मतदान हुआ।चुनाव के दौरान वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। वोटरों ने अपना वोट डालने के लिए 7 बजते ही लाइन में लगना शुरू कर दिया। जिससे कुछ देर के बाद ही पोलिंग बूथों पर लम्बी लम्बी कतारें लग गईं।

 

 

महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मतों का प्रयोग किया।यहां तक कि मतदान के इस महापर्व में लोगों में इतना उत्साह देखने को मिला कि लोग गर्मी का भी एहसास नही कर पाए। इतना जरूर हुआ कि दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक पोलिंग धीमा हो जाने के बाद दोबारा फिर तेजी से शुरु होकर शाम 6 बजे तक चला। चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को इंस्पेक्टर शीशगढ़ रविन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ पूरे समय तक गस्त करते रहे। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। उधर सी ओ बहेड़ी अरूण कुमार भी शीशगढ़ में डेरा जमाए रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!