नानी के घर जा रहे किशोर को बाइक सवार ने मारी टक्कर घायल

SHARE:

बरेली । थाना बहेडी क्षेत्र के गांव आके निवासी मंगल सेन का पुत्र  अमर (10) सोमवार को अपने घर से नानी के घर साइकिल से जा रहा था , तभी रास्ता में गांव देवीनवादा के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने अमर की साइकिल में टक्कर मार दी अमर गम्भीर रूप से घायल हो गया । टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया , गांव देवीनवादा के ग्राम प्रधान और गांव वालों ने अमर को बहेडी सरकारी अस्पताल लेकर पहुचे ग्राम प्रधान ने परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वाले बहेडी अस्पताल पहुंचे , हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया अमर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!