News Vox India
धर्मशहर

पाप मोचनी एकादशी पर श्याम गुणगान

Bareilly : श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे चैत्र मास कृष्णपक्ष की ग्यारस (पाप मोचनी एकादशी) को बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत अलौकिक श्रंगार इंग्लिश गुलाब और आलटिक के फूलो से किया गया .पंडित सुशील पाठक ने जानकारी देते हुए बताया आज 5 अप्रैल 2024 की बाबा श्याम की श्रंगार सेबा भावना अग्रवाल और इन्द्रप्रीत सिंह की तरफ से की इस मौके पर जानकारी देते हुए पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया कि बाबा की भक्ति करने से बड़ी से बड़ी परेशानियां दूर हो जाती है.

Advertisement

 

दरबार में आकर असीम शांति की अनुभूति होती है जीवन की सारी बाधाएं दूर हो गई है। साथ ही महंत जी ने बताया इसके बाद श्याम सायं समय गुणगान के बाद भक्तो के लिए मेबाखीर का प्रसाद रजनी जयशबाल की तरफ की गई प्रत्येक ग्यारस (एकादशी) को मंदिर मे श्याम गुणगान किया जाता है आज मंदिर को बहुत अच्छे से सजाया गया बाबा श्याम का गुणगान अपने निर्धारित समय सायं 06:30 बजे से श्याम इच्छा तक चला जिसमे भक्तो ने झूम झूम नाच-नाच कर श्याम गुणगान का आनंद लिया जिसमे सैकड़ो श्याम भक्तो ने श्याम गुणगान का आनंद लिया .

 

 

सायं 06:30 बजे श्याम गुणगान किया गया प्रसिद्ध भजन गायक अंकित शर्मा , अंजिल शर्मा ,शनि शर्मा, सोनल चंचल, ने इस तरह से बाबा श्याम का गुणगान किया भक्तो को नाचने को मजबूर कर दिया इस अबसर पर पंडित सुशील पाठक के साथ संजय आयलानी अशोक सक्सेना अनुपम टीबडेबाल भावना अग्रवाल अंकुर गुप्ता गीता सक्सेना जी बेनीराम प्रजापति गुरमंगत सिंह रामबहादुर प्रजापति अजय कश्यप सुभाशुं बैश्य इन्द्रेश जी शिवागी नीरज अग्रवाल शोभित श्रीवास्तव दीपक कुमार अंकुश अग्रवाल सविता जी राजेन्द्र अरोरा मीनू अरोरा निक्कू सिंह प्रतिमा सिंह निक्कू जगमोहन प्रजापति काजल कोमल महेंद्र प्रजापति अनुशील पाठक आदि अनेक भक्तो सम्लित होकर श्याम भजनो का आनंद लिया .

Related posts

साई मंदिर में गरीब कन्याओं का विवाह हुआ सम्पन्न , मेयर ने भी नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

newsvoxindia

छत्रपाल गंगवार ने नवाबगंज में जनसंपर्क करके मांगे वोट 

newsvoxindia

खरमास समाप्त, अब गुंजेगी शहनाईयों

newsvoxindia

Leave a Comment