News Vox India
खेती किसानीशहर

खेत की सीमांकन के पक्के तूदे उखाड़ने पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

भोजीपुरा। राजस्व विभाग द्वारा जमीन का सीमांकन कराकर पक्के तूदे लगावाने के बाद विपक्षियों ने पक्के तूदे उखाड़कर फेंक दिए। एसडीएम सदर के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा इलाके के गांव घुर समसपुर में सिविल लाइन बरेली के विनीत अग्रवाल की जमीन है।आरोप है उनकी जमीन मौके पूरी नहीं थीं।

Advertisement

 

 

 

विनीत ने पहले कच्ची तूदाबंदी कराई।इसके बाद पक्की तूदाबंदी कराई। राजस्व विभाग ने पक्की तूदाबंदी कराने के बाद सीमांकन कर पक्के तूदे लगा दिए थे। आरोप है कि विपक्षी तौफीक अहमद ,तनवीर अहमद, शफीक अहमद, तौकीर अहमद निवासी गण घुर समसपुर थाना भोजीपुरा व अकील अहमद निवासी धौंराटांडा थाना भोजीपुरा ने तूदे उखाड़कर फेंक दिए।

 

 

 

जब विनीत अग्रवाल को पता चला। विनीत ने एसडीएम सदर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम सदर ने प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने उक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।

Related posts

प्रीति और आयुष्मान योग के संयोग में करें माता लक्ष्मी की पूजा- होगी धनवर्षा, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

23 साल बाद अजमेर पहुंची ममता बनर्जी, गौखले की गिरफ्तारी पर बोलीं-बहुत बुरा हुआ,

newsvoxindia

Accident in bareilly ||दवाई लेकर लौट रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत,

newsvoxindia

Leave a Comment