News Vox India
शहर

आरबीएमआई की ओर से आशा स्कूल में मनाया गया ऑटिज्म डे

बरेली।  आरबीएमआई ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस की ओर से बरेली स्थित विशेष शिक्षा के विद्यालय आशा स्कूल के विद्यार्थियों के साथ ऑटिज्म डे मनाया गया। आरबीएमआई के रूट एंड रिदम क्लब के उपनिदेशक अंकित श्रीवास्तव के निर्देशन में आरबीएमआई की ओर से एक टीम ऑटिज्म डे मनाने के उद्देश्य से आशा स्कूल पहुंची। कार्यक्रम की शुरुआत आशा स्कूल के सीईओ और प्रधानाचार्य विवेक सिंह के उद्बोधन के साथ हुआ। दिव्यांग बच्चों के साथ आरबीएमआई की टीम ने ऑटिज्म डे सेलिब्रेट करते हुये उनके लिये विभिन्न प्रकार की आनंददायक गतिविधियां आयोजित की, क्ले एक्टिविटी, म्यूजिकल चेयर डांस एक्टिविटी एवं वॉल पेंटिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करते हुये दिव्यांग विद्यार्थियों ने खूब आनंद लिया।
Advertisement
कार्यक्रम का संचालन आरबीएमआई के डायरेक्टर (सीआरसी-प्लेसमेंट) वरुण शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आरबीएमआई की ओर से गये हुये अजय कुमार सिंह, नेहा बिसारिया, अनूप कुमार व सत्येन्द्र सिंह आदि का विशेष योगदान रहा। आशा स्कूल के सीईओ ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और पूरे समाज को इनके महत्व को भी समझना चाहिये। कार्यक्रम के अंत में आरबीएमआई की ओर से सभी दिव्यांग विद्यार्थियों उपहार व प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये गये।

Related posts

ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष बने जितेन्द्र गंगवार, लगातार दूसरी बार की जीत हासिल,

newsvoxindia

किला पुलिस ने गस्त के दौरान तीन चोरों को दबोचा ,

newsvoxindia

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की  सेना  ने अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी :-  प्रो. अनुराग अग्रवाल

newsvoxindia

Leave a Comment