भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल ने जनता के बीच दिया अपना परिचय, मांगा जन समर्थन

SHARE:

मीरगंज।।लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने मीरगंज व फ़तेहगंज पश्चिमी मण्डल की टीम एवं शक्तिकेन्द्र सयोंजक व प्रभारी के साथ बैठक की।कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समुख्य दीप प्रज्वलित कर किया गया।उसके बाद दोनों मण्डल के पदाधिकारियों ने लोकसभा प्रत्याशी को माला पहनाकर स्वागत किया।

Advertisement

 

 

परिचय के बाद लोकसभा प्रत्याशी ने बोलते हुये।कहा कि मैं देश के प्रधान मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास करते हुए लोकसभा का प्रत्याशी बनाया।मैंने अव तक संघ के लिये काम किया है।हर मंच पर मैने काम किया और देश के हित मे हमारे देश के प्रधानमंत्री जी काम कर रहे है।उनकी लोकप्रियता को देख दुनियाभर भर के लोग उन्हें प्रेम करते है।उन्होंने अपने देश की दुनिया मे अलग पहचान बनाई है।

 

 

 

जब प्रधानमंत्री जी देश के लिये 24 घण्टे काम कर सकते है।हम सभी का दायित्व बनता है कि 6 घण्टे देश के लिये काम करे और घर घर जाकर सरकार की नीतियों व योजनाओं का बताकर पार्टी के हित में वोट करने को कहे।युवा आगे बढ़ कर काम करे।इस मौके पर मीरगंज चेयरमैन मुन्ना बाबू गुप्ता विधानसभा प्रभारी भगवान सिंह,जिला सदस्य निरंजन युध्वंसी मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह तेजपाल सिंह सौरभ पाठक संजीव शर्मा सुधीर शर्मा संतोष शर्मा रमेश कुर्मी धीरेंद्र सिंह संजीव सिंह सहित सौकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!