नि:शुल्क पुस्तके बांटकर बीईओ ने नये शैक्षिक सत्र का किया आगाज।

SHARE:

देवरनियां।‌ सोमवार से  परिषदीय विद्यालयों मे नये शैक्षिक सत्र का आगाज नौनिहालों को निशुल्क पुस्तकें बांटकर हुआ।दमखोदा ब्लाक के बीईओ प्रेमसुख गंगवार ने ब्लाक संसाधन केन्द्र रिछा मुख्यालय से सटे कम्पोजिट विद्यालय रिछा मे  सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के रंग-रोगन को देखकर प्रधानाध्यापिका सायमा खान की सराहना की।‌ स्कूल का वातावरण भी ठीक मिला।

Advertisement

 

 

 

 

बीईओ ने कहा कि शिक्षा एक अनमोल रतन है, सरकार निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के अलावा अन्य सुविधा दे रही है,शिक्षक ज्यादा से ज्यादा बच्चों का प्रवेश परिषदीय स्कूलों मे कराएं।इस दौरान प्रधानाध्यापिका सायमा खान, अध्यापक  साजिद, शब नूर,शिक्षा मित्र शगुफ्ता, फरजाना, ब्लाक संसाधन केन्द्र के लेखाकार मोहम्मद इमरान खान, सुधीर राजपूत आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!