सपा महानगर कमेटी में  कई को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

SHARE:

बरेली।  लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी के आग्रह पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मोहर लगाकर महानगर कमेटी में पदाधिकारी मनोनीत किए हैं।लखनऊ से ज़ारी सूची में अभी तक समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष पद पर कायम डॉक्टर अमित सक्सेना, महानगर सचिव राजेश मौर्या व समयुन खान, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रह चुके सुजीत भारती (वाल्मीकि) को उपाध्यक्ष बनाकर पदोन्नत किया गया है।
बरेली लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के करीबी अनुज गंगवार को  उपाध्यक्ष बनाया है वहीं दीपक वाल्मीकि को सचिव पद पर मनोनीत किया गया है। युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष रहे अहमद खान टीटू समेत अनिल कुमार शर्मा, मिर्ज़ा शाहदान बेग (सनी मिर्जा), मो. वसीम, अज़हर कुरैशी, इसराफ़िल खान व इज्जतनगर निवासी राशिद अहमद गाज़ी को सचिव बनाया गया है।इस संबंध में जानकारी देतें हुए महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने समाज में पकड़ और पहचान रखने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्यकारणी में स्थान दिया है इन मनोनयन से पार्टी को लाभ होगा तथा हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!