जख़्मी सांड के घाव को साफ कर ग्रामीणो ने की मलहम पट्टी 

SHARE:

शीशगढ़। गाँव बिलसा में आज शनिवार को ग्रामीणो ने जख़्मी हालत में टहलते हुए एक आवारा सांड को देखा।सांड के एक पैर में गहरे जख्म से खून वह रहा था।पैर में कीड़े बजबजा रहे थे।यह देखकर ग्रामीणो ने सांड को पकड़कर उसके जख्म को डेटोल से धोकर साफ सफाई कर उसके जख्म पर मलहम लगाकर पट्टी बाँध कर पुण्य का काम किया।ग्रामीणो ने बताया  कि किसी खुरापाती ने सांड के पैर में कसकर रस्सी बांध दी थी।रस्सी बँधी होने के कारण उसके पैर में गहरा जख्म होने के साथ कीड़े पड़ गए थे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!