News Vox India
खेती किसानी

जख़्मी सांड के घाव को साफ कर ग्रामीणो ने की मलहम पट्टी 

शीशगढ़। गाँव बिलसा में आज शनिवार को ग्रामीणो ने जख़्मी हालत में टहलते हुए एक आवारा सांड को देखा।सांड के एक पैर में गहरे जख्म से खून वह रहा था।पैर में कीड़े बजबजा रहे थे।यह देखकर ग्रामीणो ने सांड को पकड़कर उसके जख्म को डेटोल से धोकर साफ सफाई कर उसके जख्म पर मलहम लगाकर पट्टी बाँध कर पुण्य का काम किया।ग्रामीणो ने बताया  कि किसी खुरापाती ने सांड के पैर में कसकर रस्सी बांध दी थी।रस्सी बँधी होने के कारण उसके पैर में गहरा जख्म होने के साथ कीड़े पड़ गए थे।

Related posts

ग्रामीण का पैर पकड़ कर नदी में खींच कर ले गया मगरमच्छ

newsvoxindia

लोकभारती ने जल स्त्रोत सरंक्षण दिवस मनाया

newsvoxindia

आईवीआरआई में पशु रोग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन , कई प्रदेश से पहुंचे पशु चिकित्सक,

newsvoxindia

Leave a Comment