नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा

SHARE:

बहेड़ी। नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दो युवकों पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि घटना के बाद ज़ब लड़की का पिता शिकायत लेकर युवकों के घर पहुंचा तो उन्होंने लड़की और उसके पिता के साथ मारपीट की।

 

 

थाना बहेड़ी क्षेत्र के एक गाँव में रहने वाले एक युवक का कहना है कि सोमवार की शाम उसकी नावालिग लड़की गाँव में किसी काम से जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में गाँव के ही दो युवकों ने उसकी पुत्री को घेर लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ करने लगे। किसी तरह उसकी पुत्री युवकों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और सारी घटना के बारे में घर वालों को जानकारी दी। इसपर ज़ब वह शिकायत लेकर युवकों के घर पहुंचा तो उन्होंने उसके व उसकी पुत्री के सतब मारपीट कर भगा दिया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी युवक मुस्तकीम व नसीम के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत् मुकदमा दर्ज कर लिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!