शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ राधाकृष्णन दीक्षित का बरेली में जोरदार स्वागत 

SHARE:

बरेली। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ राधाकृष्णन दीक्षित  का   बरेली के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया  । इस मौके पर  डॉ राधाकृष्णन दीक्षित  ने विद्यालय में उपस्थित छात्रों को एक प्रेरक कहानी के माध्यम से संदेश दिया की माता-पिता तथा गुरुजनों के आशीर्वाद से ही जीवन में आप उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं।
कार्यक्रम में जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं गंगा समग्र के सह प्रांत संयोजक डॉ रवि शरण चौहान, प्रांत संयोजिका गंगा सेविका गीता सिंह ,प्रान्त कोषाध्यक्ष डॉ. विमल भारद्धाज, घाट प्रमुख आचार्य दिलीप शास्त्री ,आरती आयाम प्रमुख नरेश बरवारीया, प्रान्तीय सदस्य हेमेन्द्र शास्त्री   ,डॉ. संतोष शर्मा , रामगंगा भाग संयोजक अमित शर्मा, प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर),जिला संयोजक सोमेंद्र गंगवार ,महानगर संयोजक अखिलेश सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी विवेक पटेल, डॉ. प्रियान्शु दीक्षित, डॉ. लालाराम पल्लव , डॉ. अशोक तोमर गंगा भाग प्रमुख ,मोहित साहू, सुमित पटेल, ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र पटेल ,अरविंद सिंह चौहान ,मंजू सक्सेना, विनीता खंडेलवाल ,कीर्ति शर्मा, राधा वर्मा ,सन्नो वर्मा ,सचिन पटेल अनुष्का तोमर ,विक्रांत तोमर, अरविंद कुमार आदि गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं ने  डॉ. राधाकृष्णन दीक्षित को  पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।  बाद में डॉ. राधाकृष्णन दीक्षित का  बरेली कॉलेज एवं जय देवी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय रामगंगा पर स्वागत कार्यक्रम किया गया ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!