News Vox India
शहर

ट्रक से बचने के प्रयास में बस पेड़ से  टकराई , 20 घायल

बरेली :  हाफिजगंज हाईवे के पास  रविवार को रोहतक जा रही निजी बस ट्रक से बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। जिसमें 20 यात्री मामूली रूप से  चोटिल हो  गए । स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल के लिए भिजवा दिया । बाद में यात्रियों उनके स्थान की ओर रवाना किया गया।हाफिजगंज हाईवे के पास रोहतक जा रही निजी बस अचानक से अनियंत्रित हो गई।  बस में  बैठे यात्रियों में चीख पुकार मचनी शुरू हो गई ।  हाईवे पर आसपास के स्थानीय लोग जमा हो गए। जानकारी के मुताबिक बहराइच से रोहतक जा रही बस हाफिजगंज हाईवे के पास तेज़ गति से आ रहे ट्रैक्टर की वजह से बस अनियंत्रित हो गईं।

Advertisement

 

 

ट्रैक्टर को बचाने के चलते बसखंती  में जाकर पेड़ से जा टकराई। जिसके बाद बस में सवार लोगों की चीख पुकार मच गईं। स्थानीय लोगों ने दौड़कर बस में फंसे लोगों को शीशे तोड़कर बस से बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर संजय सिंह फोर्स के साथ पहुंचे उन्होंने रोडवेज की बस को रुकवा कर सवारियों को उनके स्थान तक पहुंचाया। बस में सवार 20 लोग घायल हुए थे। उनका बरेली में इलाज चल रहा है।  बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार होने में सफल हो गए है।

Related posts

भट्ठे मजदूर की करंट लगने से मौत , घटना की पुलिस को दी गई सूचना ,

newsvoxindia

टैंकर की टक्कर से बाइक सवार घायल अस्पताल में भर्ती 

newsvoxindia

 नए साल पर हादसा ।।सड़क हादसे में राममूर्ति हॉस्पिटल के कर्मचारी की मौत , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

newsvoxindia

Leave a Comment