जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल देखने के साथ  चुनावी तैयारियों को परखा 

SHARE:

बरेली : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस बीच डीएम ने नामांकन के लिए निर्धारित कक्ष का निरीक्षण करते हुए प्रत्याशियों के आगमन और बाह्य निकासी जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने वाहन पार्किंग स्थल पार्टी रवानगी स्थल की भी जानकारी ली।डीएम ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए  संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!