पुरानी पेंशन बहाली और आठवें वेतन आयोग की मांग को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन

SHARE:

बरेली : आठवे वेतन आयोग के गठन और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने  बुधवार को कलक्ट्रेटे  पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कर्मचारियों ने  प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। वहीं इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन के आह्वान पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा जिला अस्पताल परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष मुकेश रावत ने कहा नई पेंशन योजना को समाप्त करके पुरानी पेंशन बहाल की जाए।निजीकरण आउटसोर्सिंग और ठेकेदारी को समाप्त करके उन कर्मचारियों को नियमित करने का मुद्दा भी गरजा।

Advertisement

 

 

 

संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा ने कहा कि महंगाई के दौर में कर्मचारी का परिवार दुखी है। कर्मचारी अपने परिवार का खर्च नहीं चला पा रहे है। 6-8 हजार पाने वाला आउटसोर्सिंग कर्मचारी परिवार की रोटी व शिक्षा-दीक्षा नहीं करा पा रहे है। सरकार का दायित्व है कि सभी अपने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली करें  तथा जीवनयापन का तत्काल वेतन मुहैया करायें। ज्ञापन देने वालों में सुरेश कुमार रावत, अतुल मिश्रा,  गिरीश मिश्रा,अजय पाल सिंह गंगवार समेत अन्य कर्मचारियों का मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!