रमेश गंगवार 251 गरीब कन्याओं का कराएंगे विवाह , जनप्रतिनिधि पहुंचकर नव -दंपतियों को देंगे आशीर्वाद 

SHARE:

बरेली :  नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले  राजनेता एवं समाजसेवी  251 गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराएँगे। साथ ही वह गरीब कन्याओं  को उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान भी भेंट करेंगे। विवाह कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधि पहुंचकर नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद देंगे।  रमेश गंगवार अब तक 2500 कन्याओं के विवाह कराने का पुण्य प्राप्त कर चुके है।  रमेश गंगवार ने लोक भारती को बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बरेली के अहमदनगर मुड़िया के सहारा ग्राउंड पर रविवार को  आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारी कर ली गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि यह विवाह कार्यक्रम कभी भव्य होगा।  कार्यक्रम में  251 कन्याएं दांपत्य सूत्र में बंद कर सात फेरे लेंगी। साथ ही  वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने के लिए आशीर्वाद के साथ 51 बर्तन, दीवार घड़ी, बिछिया, पायल, बैड समेत अन्य घरेलू उपहार भी वितरण किए जाएंगे। कार्यक्रम में पांच हजार लोगों के पहुंचने की  बात भी कही जा रही है।  कार्यक्रम के दौरान  विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!