महिला प्रधान ने साथियों के साथ लेखपाल पर किया जानलेवा हमला।

SHARE:

शीशगढ़। चकरोड की पैमाइश  कर रहे लेखपाल पर प्रधान ने कुछ लोगों के साथ लोहे की राड व धारदार हथियार से हमला कर दिया।पुलिस ने प्रधान सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है।थाना क्षेत्र के गाँव मीरपुर के हरवीर ने चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायत कुछ दिन पहले  आई जी रेंज बरेली से की थी.।अधिकारियो के निर्देश पर लेखपाल गिरन्द सिंह पुत्र जबर सिंह निवासी अनूप नगर थाना इटावा शुक्रवार शाम 4 बजे गांव पहुँचे थे।लेखपाल अपने साथी अनुज निवासी नगरिया सादात थाना मीरगंज के साथ गांव मीरपुर के हरवीर व रामऔतार के खेत को जाने वाले चकरोड की पैमाइश कर रहे थे।पैमाइस होती देख मीरपुर की प्रधान राकेश कुमारी कुछ लोगों के साथ पहुंच गईं.।
आरोप है कि प्रधान व उनके साथियों ने लेखपाल से गाली गलौज की।विरोध पर लोहे की राड व धारदार हथियार से हमला कर दिया।लेखपाल और उसके साथी अनुज ने मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा तो हमलावरो ने मारपीट कर उनका मोबाइल और राजस्व मानचित्र छीन लिया।लेखपाल ने शीशगढ़ पुलिस,तहसील अधिकारियो व अपने लेखपाल साथियों को घटना की सूचना देने के बाद शीशगढ़ पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने आरोपी प्रधान राकेश कुमारी पत्नी शंकर लाल,हरजेंद्र पुत्र शंकर लाल निवासी मीरपुर,धीरेन्द्र पुत्र शंकर लाल व अनिल पुत्र शंकर लाल निवासी शीशगढ़ के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया।लेखपाल गिरंद सिंह ने बताया कि प्रधान व उनके साथी बोले,तेरी हिम्मत कैसे हुई चकरोड नापने की यह कहते हुए मेरे गले पर हसिया रख दिया।घटना से लेखपालों में आक्रोश है।
प्रधान ने लेखपालो पर लगाया जातिसूचक गाली गलौच के साथ कई अन्य आरोप 
शीशगढ़ के  ग्राम मीरपुर की प्रधान राकेश कुमारी ने लेखपाल पर जाति सूचक गाली गलौच कर मारपीट कर गले से मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।ग्राम प्रधान का आरोप है कि लेखपाल ने उनके बेटे को फोन कर खेत पर बुलाकर दादलाई जमीन में चकरोड निकालने की कोशिश की विरोध पर बेटे को जेल भिजबाने की धमकी दी।प्रधान का आरोप है कि उसनें ज़ब विरोध किया तो लेखपाल ने अपने तीन साथियो के साथ जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट कर गले से मंगल सूत्र छीन लिया।और झूठे मुकदमे में जेल भिजबाने की धमकी देकर फरार हो गए।शिकायत में लेखपालों के नाम का जिक्र केबल मौर्य साहव के नाम से सम्बोधित किया गया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!