शीशगढ़.। चौकी मानपुर पुलिस ने गाँव ढकिया ठाकुरान को जाने वाले कच्चे रास्ते से जनपद रामपुर के थाना खजुरिया के गाँव रसूलपुर निवासी गुलवाज खान पुत्र ताहिर खान को एक 315 वोर का एक तमंचा और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने वताया कि मुखबिर की सूचना पर रात्रि गस्त के दौरान उपनिरीक्षक अखिल कुमार,हेड कास्टेबिल सुमित शर्मा,सौरभ कुमार ने गुलवाज खान को पकड़ा है।जिसके कब्जे से नाजाएज असलाह बरामद हुआ है।जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा था।जो पुलिस की सक्रियता के चलते पकड़ा गया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 20