फतेहगंज पश्चिमी/मीरगंज। शराब के दाम को लेकर सेल्समैन और ग्राहक के बीच गाली गलौज-मारपीट हुई। शराब सेल्समैन की तहरीर पर नौगवां गांव के युवक और उसके साथी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।वादी हरेन्द्र सिंह पुत्र राजेश सिंह ग्राम पहाड़पुर थाना शेरगढ़ कस्बा मीरगंज में रामपुर रोड स्थित चांदनी मंगल शराब शाॅप पर सेल्समैन है। तहरीर के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे वह दोस्त आकाश सिंह पिता हरवीर सिंह नि0 ग्राम समसपुर थाना मीरगंज के साथ दुकान पर था। तभी ग्राहक सतेन्द्र सिंह पिता नरोत्तम सिंह ग्राम नौगवां थाना फतेहगंज पश्चिमी शराब की कीमत से कम रुपए देने लगा जिसका हरेंद्र ने विरोध किया तो सतेन्द्र गाली गलौज-मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में सेल्समैन हरेंद्र की गर्दन की दाहिनी तरफ नाखून की खरोंच और गुम चोटें आई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323/504/506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
Advertisement

Author: newsvoxindia
Post Views: 16