बरेली। बिथरी चैनपुर पुलिस ने 187 ग्राम स्मैक और 13930 रुपये साथ तस्लीम नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी तस्लीम निवासी पशुपति बिहार को सरदार पटेल स्कूल अहरौला बीसलपुर रोड़ से गिरफ्तार किया है। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक आधार कार्ड , 13 930 रुपये , एक बैग से 187 ग्राम स्मैक को बरामद किया। आरोपी ने बताया कि वह सैटेलाइट बस स्टैंड से किसी अनजान व्यक्ति से स्मैक लेकर आया था । फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 19 जनवरी को मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।वही पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
।
Author: newsvoxindia
Post Views: 31




