बरेली – प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक मकान में अर्द्ध नग्न अवस्था मे पड़े होने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को में कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रेम नगर पुलिस को रविवार सुबह सूचना मिली कि नेहरू पार्क कॉलोनी के एक घर से बदबू आ रही है। प्रेमनगर पुलिस जब मौके पर पहुंची तब गेट अंदर से बंद था। पुलिस किसी तरह गेट खोलकर अंदर कमरे में पहुंची तो महिला का शव बिस्तर के पास पड़ा था।
Advertisement
महिला अर्ध नग्न अवस्था में थी। पड़ोसियों ने बताया बुजुर्ग महिला मकान में अकेले रहती थी। वह अविवाहित थी।प्रेमनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच पड़ताल में महिला की ठंड के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । रिपोर्ट में जो भी आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 36