बरेली । उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल व यूथ पॉवर द्वारा कम्बल वितरण का आयोजन राम जानकी मंदिर जनकपुरी चौराहे पर किया जिसमें 150 से ज़्यादा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किये गए। इस दौरान जरूरतमंद कंबल पाकर बेहद खुश दिखाई दिए ।कार्यक्रम में गौरव सक्सेना अध्यक्ष, संजय शर्मा महासचिव, प्रतीक धवन महामंत्री, शिवम् सक्सेना महामंत्री, नवीन राजपूत महामंत्री, पुनीत भसीन, रचित जौहरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित कंचन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. वी आर गंगवार संगठन मंत्री, चेतन गुजराल संगठन मंत्री, विक्की गांधी सह सचिव आदि मौजूद रहे ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 17