बरेली के सैन्थल में  प्रदेश स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 10 दिसंबर से,

SHARE:

यूपी के बॉडीबिल्डिंग महाकुंभ में 200 खिलाड़ी करेंगे शिरकत,

बरेली। इंडो बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन यूपी के बैनर तले  आगामी 10 दिसंबर 2023 प्रदेश स्तरीय पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग (डेडलिफ्ट) प्रतियोगिता का आयोजन नगर पंचायत टाउन एरिया सैन्थल में किया जा  रहा है ,जिसमें प्रदेश से लगभग 200 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को आने का अनुमान है।

 

 

 

प्रतियोगिता के आयोजन काशिफ पठान  ने बताया प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग भाग में संपन्न होगी। पुरुष 7 वर्ग भार 0-53, 53-59, 59-66, 66-74, 74-83, 83-95, 95+ एवं महिला भार ग्रुप 0-47, 47-52, 52-57, 57-63, 63-72, 72-83, 83+ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कबर एजाज शानू जिला पंचायत अध्यक्ष सैन्थल  उपस्थित रहेंगे ।  मुख्य अतिथि के द्वारा जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग में स्ट्रांग मैन को वाशिंग मशीन, बिग ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

 

निर्णायक मंडल में  अशोक चौधरी ,नदीम खान, सुदेश कुमार, मोहम्मद आरिफ पिंटू ,अनुज सक्सेना, पवन सिंह, सुनील भाटिया, राजन चंद्रवंशी, ललित थापा, अरविंद गगंगवार, सनी सक्सेना, राघवेंद्र यादव, मनमोहन सिंह तनेजा, सुमित बालाजी, आलम सिद्दीकी आदि आईवीएफए पदाधिकारी मौजूद  रहेंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!