डीएम बरेली ने मतदेय स्थलों पर बीएलओ की उपस्थिति को जांचा ,

SHARE:

बरेली । जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान के अंतर्गत मतदेय स्थलों पर बीएलओ की उपस्थिति तथा उनके कार्य का निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र 123 बिथरी चैनपुर के प्राथमिक विद्यालय नवदिया झादा ,उच्च प्राथमिक विद्यालय बिथरी चैनपुर के पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बी.एल.ओ द्वारा मतदाता निर्वाचक नियमावली कार्य सुचारू रूप से पाया गया।

Advertisement

 

 

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षाये संचालित थी। जिलाधिकारी ने कक्षा कक्षो में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई के बारे में जाना साथ ही मध्याह्न भोजन के बारे में भी जानकारी ली।इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय उड़ला जागीर के पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया गया जहां तैनात बी.एल.ओ के कार्य में कमियां पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य को व्यवस्थित तरीके से नहीं किए जाने हेतु तहसीलदार सदर राम नयन सिंह को पोलिंग बूथ संख्या 67 68 69 70 71 पर तैनात बी.एल.ओ की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!