बहेड़ी। बस और स्कार्पियो की टक्कर में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे में घायल हुए लोगों सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ उनकी दशा गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बरेली रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक फरीदपुर रोड पर ग्राम भिलइया के पास बस और एक स्कार्पियो कार में आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार मोहम्मद इमरान, इमामुद्दीन, रफीक अहमद, फरहा नज़मुल कमर निवासी ग्राम तिरकिया थाना अमररिया जिला पीलीभीत निवासी घायल हो गये।
पांचो घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद कार सवार घायलों को आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और सभी घायलों को एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल भिजवाया जहाँ से डॉक्टरों ने घायलों की दशा गंभीर देखते हुए उन्हें बरेली रैफर कर दिया। हादसे के बाद मौके पर काफ़ी देर तक जाम की समस्या बनी रही।
