News Vox India
धर्मनेशनलशहरशिक्षा

गुरु नानक प्रकाश पर्व के अवसर पर पर निकला नगर कीर्तन,

बहेड़ी। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पर नगर में हर्षोल्लास के साथ नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में पंच प्यारे के स्वरूप साथ चल रहे थे और गुरू ग्रंथ साहिब की पालकी के पीछे महिलाएं गुरूवाणी पढ़ती हुईं चल रही थीं। पालकी के आगे सेवाकार रोड को स्वच्छ करते हुए चल रहे थे और कई अखाड़े करतब दिखाते हुए चल रहे थे। नगर कीर्तन का जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया।

Advertisement

 

गुरू नानक देव जी के जनदिवस पर बुधवार को गुरू सिंह सभा की ओर से मोहल्ला रामलीला स्थित गुरूद्वारे से नगर कीर्तन निकाला गया। रामलीला गुरूद्वारे से शुरू हुआ नगर कीर्तन नैनीताल रोड होते हुए पंजाबी काॅलीनी स्थित गुरूद्वारे पर जाकर समाप्त हो गया। नगर कीर्तन में गुरू ग्रंथ साहिब की पालकी के साथ पंच प्यारे के स्वरूप साथ चल रहे थे और पीछे महिलाएं गुरूवाणी पढ़ती हुईं चल रहीं थी।

 

सेवाकार पालकी के आगे का रोड स्वच्छ करते हुए चल रहे थे। नगर कीर्तन में जनकपुरी गुरूद्वारा बरेली, गुरूद्वारा उत्तमनगर, गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के जत्थे साथ चल रहे थे।नगर कीर्तन का तिकोनी दुकान पर पूर्व सांसद बलराज पासी,भाजपा नेता राहुल गुप्ता सरदार जोगिंदर सिंह, सुनील रस्तोगी, जवर सिंह, सभासद तरुण कलर ओमप्रकाश गंगवार दिनकर गुप्ता सुरेंद्र सिंह एडवोकेट सरदार गोल्डी बग्गा प्रिंस बग्गा आदि मौजूद रहे।

Related posts

शाहजहांपुर सड़क दुर्घटना में दो बच्चो साहित 5 की दर्दनाक मौत , घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख,

newsvoxindia

इतिहास के झरोखे से :यूनियन जैक’ उतारकर ‘तिरंगा’ फहराया था शांति शरण विद्यार्थी ने !

newsvoxindia

बरेली में हादसा :ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्राली को मारी टक्कर, 6 की मौत ,कई घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment