इस्लामिया इंटर कॉलेज में बनाया गया चुनावी साक्षरता क्लब,

SHARE:

 

बरेली । एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र श्रृंखला बनाई। प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी के निर्देशन में छात्रों ने विद्यालय से कोतवाली तक एक रैली निकाली। जिसमें छात्रों ने नारे लगाकर तथा प्ले कार्ड के माध्यम से लोगों को वोट बनाने हेतु प्रेरित किया। 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को साक्षर करने का संकल्प लिया।

 

 

दिव्यांगों की मतदान साक्षरता पर विशेष बल दिया गया। प्रोग्राम ऑफिसर फरहान अहमद ने विद्यालय में चुनावी साक्षरता क्लब बनाया। उन्होंने बताया कि दिलचस्प गतिविधियों और व्यवहारिक अनुभव के जरिए छात्रों को उनके चुनावी अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हें पंजीकरण व मतदान की चुनावी प्रक्रिया से परिचित कराने का मंच है। क्लब का अध्यक्ष कक्षा 12 के छात्र फैजल खान तथा सचिव देशमुख को बनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!