बसपा  कैडर कैंप करके हर विधानसभा में जोड़ेगी एक लाख सदस्य ,

SHARE:

 

बरेली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा अपनी तैयारी में जुट गई है । इस कड़ी में शहर सहित बसपा ने आंवला , बहेड़ी , मीरगंज ,फरीदपुर ,बिथरी में कैडर कैंप आयोजित किये गए है। यह सभी कैंप बसपा प्रमुख मायावती के निर्देशानुसार किये गए हैं। बसपा के जिला प्रमुख ओमकार कातिव ने बताया कि बसपा कैडर के कार्यक्रम गांवो चलो कार्यक्रम के तहत आयोजित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम का मकसद हैं कि बहन मायावती के कार्यकाल की जो उपलब्धियां है वह जनता को बताना हैं।

 

 

 

इसके साथ लोगों बसपा की सदस्य्ता ग्रहण कराना हैं। इसके द्वारा संगठन को नए सिरे से खड़ा किया जा रहा हैं। पैरल कमेटी के साथ बूथ कमेटी बनाने में भी जोर दिया जा रहा हैं। जिले में जहां भी कैडर कैंप हो रहे है वह जिला कमेटी ,विधानसभा कमेटी ,सैक्टर कमेटी ,विधानसभा कमेटी की देखरेख में हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस गांवो चलो कार्यक्रम के कार्यक्रम के तहत एक लाख लोगों को हर विधानसभा में जोड़ने का लक्ष्य हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!