News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

वित्त मंत्री ने गांधी जयंती पर श्रमदान करके साफ सफाई का दिया संदेश,

कमलेश शर्मा

Advertisement
,

यूपी के शाहजहांपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है। इसी के चलते वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जिला अस्पताल के औषधि वाटिका पहुंचकर मटका विधि से पौधरोपण किया इसके साथ ही पीपल घाट पहुंचकर वीआईपी ग्रुप के सदस्यों के साथ श्रमदान किया।

 

सुरेश खन्ना ने  श्रमदान करते हुए लोगों से सफाई अभियान से जुड़ने की अपील भी की। उनका कहना है कि हाथ में झाड़ू पकड़कर सार्वजनिक जगहों पर झाड़ू लगाने का मतलब यह है कि लोग अपनी झिजक छोड़े और मन लगाकर सफाई करें। इस सफाई से न केवल आस पास की गंदगी साफ रहेंगी बल्कि रोज आपका मोहल्ला भी साफ रहेगा। यही नहीं लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता भी आएगी।

 

Related posts

त्योहारी सीजन में सोना -चांदी के दामों में आई  गिरावट  , यह है आज के भाव ,

newsvoxindia

शिक्षामित्रों में मानदेय को लेकर रोष , पढ़े यह खबर

newsvoxindia

महिला सहित परिजनों पर रॉड से हमले के आरोप में 4 पर मुकदमा 

newsvoxindia

Leave a Comment