खेल डेस्क । चेन्नई में एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी हॉकी में भारत ने पाक की टीम को चार गोलों से हरा दिया था । इस मैच में भारत शुरुआती दौर से पाक की टीम पर भारी रहा । भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे , दो गोल जुगराज सिंह ने 36 वें और 55 वें मिनट में करके पाक को मुकाबले से बाहर कर दिया था । भारत इस लीग की जीत के साथ सेमीफाइनल में आ चुका है।
Advertisement
जापान ने 2021 में भारत को 5-3 से हराया था
जापान ने वर्ष 2021 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत को सेमीफाइनल मैच में 5 -3 से हराया था । आज फिर जापान और भारत के सामने वह दिन है जिसमें जापान भारत को हराकर अपना रिकॉर्ड बनाकर रखना चाहेगा तो वही भारत 2021 में जापान के हाथों मिली हार का बदला लेना चाहेगा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 16