News Vox India
खेलनेशनलशहर

एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी हॉकी के सेमीफाइनल में जापान से भारत का मुकाबला,

खेल डेस्क । चेन्नई में एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी हॉकी में भारत ने पाक की टीम को चार गोलों से हरा दिया था । इस मैच में भारत शुरुआती दौर से पाक की टीम पर भारी रहा । भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे , दो गोल जुगराज सिंह ने 36 वें और 55 वें मिनट में करके पाक को मुकाबले से बाहर कर दिया था । भारत इस लीग की जीत के साथ सेमीफाइनल में आ चुका है।

Advertisement

 

 

 

जापान ने 2021 में भारत को 5-3 से हराया था

जापान ने वर्ष 2021 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत को सेमीफाइनल मैच में 5 -3 से हराया था । आज फिर जापान और भारत के सामने वह दिन है जिसमें जापान भारत को हराकर अपना रिकॉर्ड बनाकर रखना चाहेगा तो वही भारत 2021 में जापान के हाथों मिली हार का बदला लेना चाहेगा।

 

 

 

 

Related posts

विधायक के आवास पर साड़ी का वितरण, इरफान बोले- यही साड़ी खरीदने कोलकाता आया था,

newsvoxindia

बरेली : छेडछाडी के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा

cradmin

स्पेशल रिपोर्ट :बेईमान मौसम ने किसानों की दिवाली पर बढ़ाई परेशानी , अब सरकार से उम्मीद ,

newsvoxindia

Leave a Comment