News Vox India
मनोरंजनशहर

गदर 2 की हीरोइन सिमरत ने किया खुलासा , पहले से अनिल शर्मा को नहीं जानती थी,

 

इंटरमेंट । देश के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निदेशक अनिल शर्मा की गदर 2 जल्द पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म की हीरोइन सिमरत कौर ने निर्माता अनिल शर्मा के बारे में एक अखबार को बताया कि उन्होंने गदर फिल्म के बारे में सुन रखा था पर यह नहीं जानती थी कि फिल्म को अनिल सर ने बनाया है। जब वह पहली बार उनके दफ्तर गई तो पता चला कि वह देश के बहुत बड़े डायरेक्टर है। लखनऊ में सिमरत का पहला क्लोजअप शॉट था जिसके लिए वह बेहद नर्वस थी। सनी सर के साथ भी उनका बड़ा सीन था। उन्हें नर्वस देख सनी सर ने कहा कि तुम एक्टिंग के बारे में मत सोचो , सीन को दिल से फील करो। फिल्म के मुख्य कलाकार मनीष वाधवा ने उनके हौसले को भी बढ़ाया। वह गदर में उत्कर्ष मिश्रा की हीरोइन बनी है।

 

 

सिमरत ने अपनी मां के कहने पर फिल्म लाइन में आई

गदर 2 की हीरोइन सिमरत कौर ने कहा कि वह अपनी आगे के पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती थी लेकिन अपनी मां रंजीता के कहने पर उन्होंने फिल्मों में कदम रखा।

Related posts

क्या अदा क्या जलबे तेरे उर्फी , देखिये उर्फी के अब तक के  हॉटेस्ट पिक्स !

newsvoxindia

सोहरा गांव में आकाशीय बिजली गिरी गिरने से लाखों का हुआ नुकसान

newsvoxindia

 10 साल का बच्चा छत से गिरकर हुआ घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment