शोएब ने इंस्टाग्राम बायो से सानिया का हटाया नाम,तलाक की अटकलों की खबरों ने फिर पकड़ी तेजी,

SHARE:

मुम्बई। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोयब मालिक के बीच तलाक होने की खबरें फिर एक बार तेजी पकड़ने लगी है। इस बात का संकेत इस बार शोएब के इंस्टाग्राम बायो से मिला है। पाक क्रिकेटर शोएब ने अपने एकाउंट से बायो से एक जानकारी हटाते हुए लिखा है कि प्रो एथलीट और लिव अंब्रोकन , इसके बाद कयास लगने लगे कि शोएब और सानिया के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। दोनों जल्द अलग हो सकते है। शोएब और सानिया की शादी 2010 में हुई थी । दोनों के पास पांच साल का बेटा भी है जिसका न इजहान है।

 

पहले भी हो चुकी इस तरह की चर्चा

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिश्ते खराब होने की पहली भी खबरें आई थी , लेकिन कुछ ही समय बाद समाप्त हो गई। हालांकि इस बार भी सानिया शोएब के तलाक होने ही अटकलें लगाई जा रही है। उम्मीद यह करना चाहिए इस बार भी इस तरह की खबरें अटकलें ही साबित हो,

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!