ईद मुबारक: दरगाह प्रमुख  सज्जादानशीन अहसन मियां ने  देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद,

SHARE:

 

बरेली । दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने आज दरगाह पर चाँद का दीदार किया उसके बाद बताया कि ईद-उल-फितर का त्यौहार कल 22 अप्रैल शनिवार को मनाया जाएगा।दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद आपसी भाईचारे और खुशियों का त्यौहार है। सभी लोग आपसी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे से गले मिले और मिलजुल कर इसकी खुशियां आपस में बांटे।

Advertisement

 

 

अमन व शांति के साथ रहकर देश मे आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने और नफ़रत फैलाने वालों संगठनो के नापाक मंसूबों को नाकाम करने की दिशा में काम करने की अपील की। मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी व मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने भी सबको मुबारकबाद दी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!