बरेली : बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। कहा यह भी जा रहा है घटना करने में सौतेली मां ने भी अपने पति का साथ दिया है। पुलिस ने पीड़ित की चाचा की शिकायत पर मामला दर्जकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह किसी तरह बच्ची अपने चाचा के पास पहुंची और उसने अपने पिता की हैवानियत बयान की ,उसके बाद चाचा ने बहेड़ी पुलिस को तहरीर देकर अपने भाई और भाभी के खिलाफ शिकायत की।
इसके बाद पुलिस ने पति पत्नी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही पीड़िता को जिला अस्पताल के लिए मेडिकल के लिए भेज दिया। आरोपी पिता बहेड़ी में जूते रिपेयर का काम करता है। उसके पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी है। आरोपी शराब पीने का आदी भी है। वह दो साल पहले जेल से बाहर आया था। उस पर पूर्व में हल्द्वानी बरेली में तीन पॉस्को के मुकदमें दर्ज है। मंगलवार की रात आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी की मदद से नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बहेड़ी पुलिस के मुताबिक पीड़िता की चाचा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के साथ बच्ची ककी सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है।




