News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

रामपुर उपचुनाव : आजम खान ने चुनावी जंग में खेला इमोशनल कार्ड,  आसिम के लिए मांगे वोट 

मुज्जसिम खान ,

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में हो रहे चुनाव में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा के पक्ष में लगातार लोगों से जन संपर्क साध रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए इमोशनल कार्ड भी खेला है अपने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते मांगते और 27 महीने की परिवार सहित जेल काटने का जिक्र करते हुए भावुक हो गए ।आजम ने कहा  जेल में  11  दिन तक उनके साथ जेल की कोठरी में उनका बेटा बंद था , है कोई ऐसा बाप जिसके साथ ऐसा हुआ हो ,वह 27 महीने तक अपने बेटे के खून के आंसू देखते रहे।  बीमार पत्नी एक साल तक जेल के अंदर एड़िया रगड़ती रही है किसके लिए , सिर्फ आपके शिक्षा के लिए , उनका साफ  इशारा था कि जौहर यूनिवर्सिटी के लिए उनके परिवार पर यह मुसीबतें आई थी।  उनके पूरे भाषण में  उन्होंने अपने और परिवार को आगे रखते हुए पूरी स्पीच की भूमिका बनाई थी , लोग उनके बातों पर अपनी सहमिति तालियों  के द्वारा देते हुए नजर आये।

 

रामपुर उपचुनाव में आजम खान अपने सियासी किले को बचाने के लिए पार्टी प्रत्याशी के हक में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं अपनी परंपरागत सीट पर होने वाले इस उप चुनाव में आसिम राजा को चुनाव जिताने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि समर्थकों की खचाखच भीड़ से भरे चौराहे पर आजम खान ने जनसभा को संबोधित करते हुए परिवार सहित जेल में बिताए 27 महीनों का जिक्र किया तो वही यूनिवर्सिटी बनाकर लोगों के हाथों में कलम जमाने की बात कहते हुए उन्हें यह सजा मिलना दर्शाया।  वह इतने पर ही नहीं रुके सियासी इमोशनल कार्ड खेलते हुए उन्होंने लोकसभा के उपचुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम रहने पर भी लोगों पर भी तंज कसा । आजम खान ने कई बार लोगों को अपने शब्दों से जज्बाती कर दिया और स्पीच में लगातार धार देते रहे।

Related posts

सोने के साथ चांदी में आई 500 रुपये की कमी, यह है भाव,

newsvoxindia

मुझे नायक भूमिका के लिए नहीं मिलता था ऑडिशन- राजकुमार

newsvoxindia

हमारे नेता ने डंके की चोट पर राम मंदिर बनाने का काम किया: अमित शाह 

newsvoxindia

Leave a Comment