एसडीएम सदर ने घंघोरा पीपरियां में अवैध खनन की सूचना पर की छापेमारी , 3 बड़े डंपर , एक Jcb बरामद

SHARE:

खबर सोर्से : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

Advertisement

बरेली, 27 नवम्बर। उप जिलाधिकारी सदर  प्रत्यूष पांडेय ने थाना भोजीपुरा में रात्रि को सूचना मिली की घंघोरा पीपरियां में अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने औचक छापेमारी का निर्णय लिया और छापेमारी को गोपनीय रखने के लिए नायब तहसीलदार  विदित कुमार ने सभी साथी कर्मचारियों के फोन स्विच ऑफ कराये और लोकेशन पर निकल गए । उन्होंने छापेमारी में 3 बड़े डंपर और एक JCB तथा खनन माफियाओं की एक बुलेरो पकड़ी गयी। उन्होंने पुलिस और खनन अधिकारियों को तत्काल सूचना देकर बुलाया और सभी को सीज किया गया ।

देखिये यह वीडियो

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!