किंग खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया, एक घंटे तक हुई पूछताछ

SHARE:

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और उनकी टीम को शुक्रवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने रोक लिया था। करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया लेकिन किंग खान के बॉडीगार्ड रवि और टीम को कस्टम विभाग के लोगों ने पूछताछ जारी रखा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान से भारत में लाखों रुपये की घड़ी लाने, अपने बैग में महंगी घड़ियों के खाली डिब्बे मिलने और सीमा शुल्क का भुगतान नहीं करने के लिए पूछताछ की गई थी।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

दरअसल, शाहरुख खान अपनी टीम के साथ एक बुक लॉन्च इवेंट में शामिल होने के लिए प्राइवेट चार्टर वीटीआर-एसजी से दुबई गए थे। वह बीती रात 12.30 बजे निजी चार्टर फ्लाइट से मुंबई लौटे। रेड चैनल पार करते समय कस्टम्स को शाहरुख खान और उनकी टीम के बैग में लाखों रुपये की घड़ियां मिलीं। इसके बाद कस्टम ने सभी को रोका और बैगों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग में कई महंगी घड़ियाँ, Babun & Zurbk घड़ियाँ, रोलेक्स घड़ियाँ के 6 डिब्बे, स्पिरिट ब्रांड की घड़ियाँ (लगभग 8 लाख रुपये), एप्पल सीरीज़ की घड़ियाँ मिलीं। सीमा शुल्क ने इन घड़ियों का आकलन किया तो इन पर 17 लाख 56 हजार 500 रुपये का सीमा शुल्क लगाया गया। इसके बाद करोड़ों रुपये की इन घड़ियों को लाखों रुपये का टैक्स देने को कहा गया। एक घंटे की लंबी प्रक्रिया के बाद शाहरुख और पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से निकलने की इजाजत दी गई लेकिन शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि और टीम के सदस्यों को रोक दिया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!