News Vox India
राजनीतिशहर

गुजरात चुनाव – बीजेपी ने दिया नेक काम करने वाले को विधानसभा का टिकट

अच्छा काम करोगे तो एक ना एक दिन फल जरुर मिलेगा यह कहावत एक श्स्ख्स के लिए सही साबित हुई उनका नाम हैं कान्ति अमृतिया ,कांति अमृतिया वहीं शख्स है, जिन्होंने मोरबी हादसे के समय जान पर खेल कर कई डूबते लोगों को बचाया था। उनके इस नेक काम का बीजेपी ने इनाम दिया है। कांति अमृतिया को बीजेपी ने मौजूदा विधायक और मंत्री ब्रजेश मेरजा का टिकट काटकर अपना उम्मीदवार बनाया है।

 

मोरबी में हुए हादसे के दौरान कांति अमृतिया ने अपने जान की परवाह नहीं करते हुए नदी में कूदकर कई लोगों की जान बचाई थी। उनके इस काम की खूब तारीफ भी हुई थी। अब टिकट बंटवारे में अमृतिया को इस मंत्री ब्रजेश मेरजा पर तरहीज देते हुए भाजपा ने राजनीति में बड़ी लकीर खींच दी। बीजेपी के इस काम से यह साबित होता है कि अभी भी लोगों के लिए काम करने वाले नेताओं को पार्टियां महत्त्व देती है।

Related posts

पाक ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया , हारिस ने तीन विकेट लेकर किया शानदार प्रदर्शन,

newsvoxindia

सोशल मीडिया से जुड़ा मामला :पत्नी द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो डालने से नाराज पति ने की आत्महत्या,

newsvoxindia

 डेलापीर मंडी में  सब्जियों  के थोक के यह है  भाव , देखें  सूची ,

newsvoxindia

Leave a Comment