सिद्धू मुसेवाला का नया गाना वार हुआ रिलीज, 12 घंटे में 8 मिलियन व्यू हुए

SHARE:

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनकी दूसरी गीता आज रिलीज हो गई। इस गाने को सिद्धू मूसेवाला के यूट्यूब चैनल पर रात 10:20 बजे रिलीज किया गया. रिलीज के पहले मिनट में ही इस गाने को लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है। इस गाने का टाइटल ‘वार’ है और ये गाना दरअसल वन टाइम का है. जिसे पंजाब के महान नायक हरि सिंह नलुआ के लिए गाया गया है। हरि सिंह नलुआ महाराजा रणजीत सिंह के सेनापति थे। इस महान नायक ने पठानों के खिलाफ कई लड़ाई लड़ी और महाराजा रणजीत सिंह को जीत दिलाई। जिसमें सियालकोट, कसूर, अटक, मुल्तान, कश्मीर, पेशावर और जमरौद के युद्ध प्रमुख हैं। हरि सिंह नलुआ को भारत के महान योद्धाओं में स्थान दिया जाता है।

 इस गाने को सिद्धू मूसेवाला ने गाया था, लेकिन इस गाने के रिलीज होने से पहले ही मूसेवाला की मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद यह उनका दूसरा गाना है जिसका उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार था। गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘एसवाईएल’ आया था जो भारत में यूट्यूब पर धमाल मचा चुका था। अब तक 12 घंटो में ये गाना 7.9 मिलियन व्यू पा चुका है और यू ट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!