News Vox India
शहर

एडीजी ने अनाथालय में जाकर बच्चों के साथ मनाया दिवाली का त्योहार , बांटे उपहार 

बरेली :  दीपावली  को खुशियों का पर्व कहा जाता है अगर इस पर्व में उन लोगों को  शामिल कर लिया जाए  जो गरीबी या फिर किसी अन्य कारण से  त्यौहार को नहीं बना पा रहे है।  ऐसा ही कुछ किया बरेली के एडीजी जोन राजकुमार ने , एडीजी राजकुमार  दीपावली की पूर्व संध्या पर  बरेली के थाना कोतवाली  क्षेत्र स्थित आर्य समाज अनाथालय पहुंचकर अनाथ बच्चों के बीच जाकर दीपावली का त्योहार मनाया साथ ही उनको दिवाली की शुभकामनाएं भी दी । इस दौरान उन्हे मिष्ठान, फल, चॉकलेट, पटाखे एवं पेन आदि बच्चों को उपहार के रूप में दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, नगर एवं क्षेत्राधिकारी प्रथम जनपद बरेली के साथ अन्य पुलिस अधिकारी  व  कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related posts

बरेली में कांग्रेसी नहीं कर सके प्रदर्शन, एसडीएम ने कार्यालय पर लिया ज्ञापन

newsvoxindia

एसआर इंटरनेशनल स्कूल की गार्गी पटेल बनीं 10th की टॉपर, स्कूल से लेकर घर तक जश्न का माहौल,

newsvoxindia

लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला युवक को गिरफ्तार

newsvoxindia

Leave a Comment