बरेली पुलिस ने 1 करोड़ 45 लाख कीमत की अफीम साथ  तीन गिरफ्तार,

SHARE:

बरेली :  मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों   खिलाफ बरेली पुलिस लगातार सख्त कार्यवाही कर रही कर रही है।  इसी  कड़ी में बरेली पुलिस ने जिले की दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से 1 करोड़ 45 लाख की अंतरराष्ट्रीय कीमत की अफीम वरामद करने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।  सिरौली पुलिस  ने बीती रात रात्रि  को  अभियुक्त सचिन पुत्र सोहन लाल उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम सलननगर थाना बिनावर जनपद बदाँयू को अवैध 500 ग्राम अफीम तस्करी के लिए ले जाते समय ग्राम पिपरिया तिराहे के पास से बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है पुलिस  पूछताछ में अभियुक्त सचिन ने  बताया गया कि उसे  अफीम महावीर पुत्र रामचन्द्र नि0ग्रा0 निवासी ग्राम सलननगर थाना बिनावर जनपद बदायूं द्वारा बेचने के लिये दी गयी थी ।
वही थाना बारादरी पुलिस ने  उमेश पुत्र जगदीश निवासी मोहनपुर थाना कैन्ट बरेली ,  धर्मवीर पुत्र रामसेवक निवासी मामनपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली को 01 किलोग्राम अफीम के साथ सुरेश शर्मा नगर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने दोनों ही घटना में  धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस गिरफ्तार तीनों   अभियुक्तों को  न्यायालय के सामने पेश कर रही है।  उसके बाद आगे  कार्रवाई होगी।
बारादरी क्षेत्र से अभियुक्तों ने  पुलिस पूछताछ में बताया कि वह  पहले भी कई बार अफीम लेकर सुरेश शर्मा नगर चौराहे व सैटेलाइट से बस में बैठकर उत्तराखंड गये थे । यह माल वह  मोमनपुर के जंगल से बताये हुए स्थान से लेकर आते थे और माल बेचकर पैसे भी बताये हुए स्थान पर रख देते थे । आज  भी वह  लोग मोमनपुर के जंगल के  ईंख के खेत से माल लेकर आये थे । वह अफीम को  बेचने जा रहे थे कि तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया  ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!